जनपद

अधिकारी-कर्मचारी कार्यप्रणाली मे सुधार लाएं – भाजपा विधायक

अधिकारियों , कर्मचारियों, कोटेदारो के साथ बैठक में विधायक ने दी नसीहत

 स्वच्छता अभियान की सभी को दिलाई

कसया (कुशीनगर), 7 अप्रैल। प्रदेश सरकार पात्रों को लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर गम्भीर है। अधिकारी, कर्मचारी तथा जिम्मेदार अपने कार्यप्रणाली मे बदलाव लाएं लाये तथा इमानदारी से अपना काम करें। किसी हस्तक्षेप या दिक्कत हो तो अधिकारीयो के अलावा हमे भी अवगत करायें। अन्यथा शिकायत या गलती पाये जाने पर उनके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी। यह बातें कुशीनगर के भाजपा विधायक रजनी कांत मणि त्रिपाठी ने तहसील सभागार मे प्रशासनिक अधिकारियों , कर्मचारियों तथा कोटेदारो के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन व पारदर्शिता को लेकर हुई बैठक मे कही। विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ सबका साथ सबका विकास ‘ के मूल सिद्धांत को अमल मे ला दिया है। पूरा तंत्र भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। राशन वितरण प्रणाली मे धाँधली को लेकर शिकायतों का अम्बार लगा है। जिम्मेदार अपनी कार्य प्रणाली, आदत, नियमों में सुधार लाएं ताकि पात्र गरीबों का हक न मारा जाए। गरीबों तक राशन पहुंचे यह सुनिश्चित करना होगा। कोई दबंग या शातिर किसी का हक छीनता हो तो इसकी भी सूचना हमें दें। जिस गरीब के तन पर कपडा नहीं है अगर उसका राशन कोई खाता है उसे ईश्वर भी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कोटेदारो से कहा कि कार्य प्रणाली अच्छी हो तो शिकायत नहीं होगी। मानक के अनुसार उन्हे बोरी नहीं मिलती है तो सम्बंधित के साथ हमे भी सूचित करे। कार्रवाई होगी। गाँवों मे पात्र गृहस्थी का खेल मे नाम काटने जोडने से पात्र की मुश्किलें बढी है। ऐसा है तो आप सभी खुद मे सुधार लाये। अधिकारी भी शिकायतों की जाँच निश्पक्षता से करें। अगर कोटेदार की गलती न हो तो निलम्बित ना करें।

श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि समय से नियमानुसार वितरण आदि ठीक होने पर निलंबन की दशा मे बहाल भी किया जायेगा। वशर्ते धाँधली न हो। बैठक मे विधायक ने साफ सफाई को लेकर उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा कोटेदारो को इमानदारी से राशन वितरण की भी शपथ दिलाई। इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री प्रकाश शुक्ला, तहसीलदार एस पी विश्वकर्मा, एडीओ सुभाष चौधरी,  सम्बन्धित आपुर्ति निरीक्षक गण, लेखपाल, कोटेदार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts