समाचार

आफताब का कबूतर 45 घंटा 50 मिनट उड़ कर रहा अव्वल

गोरखपुर। रहमत पिजन्स फ्लाइंग क्लब नसीराबाद के तत्वावधान में आयोजित ‘कूबतर उड़ान’ के पहले मुकाबले के विजेता गाजी रौजा के रहने वाले आफताब अंसारी के कबूतर रहे। उनके कबूतर 45 घंटा 50 मिनट उड़कर अव्वल रहे।

दूसरे स्थान पर बहरामपुर के शम्सुज्जमा के कबूतर रहे। उनके कबूतरों ने 39 घंटा 50 मिनट की उड़ान भरी। तीसरे स्थान पर मोहनलालपुर के श्रवण कुमार रहे। उनके कबतरों ने 37 मिनट 26 मिनट तक उड़ान भरी। कुल 19 कूबतर उड़ाने वालों ने ‘कबूतर उड़ान’ मुकाबले में हिस्सा लिया।

रोमांचक मुकाबला गुरुवार की सुबह शुरू हुआ। सभी 19 प्रतिभागियों ने अपने छतों से कबूतर उड़ाए। कबूतर उड़ान में अम्पायर से लगायत करीब 60 लोगों ने मुकाबले से सबंधित अपनी जिम्मेदारी निभायी। 13 मई को दूसरा कबूतर उड़ान मुकाबला होगा। जिसमें करीब 13 लोगों के कबूतर मुकाबले में हिस्सा लेंगे। 15 मई को विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे व तीसरे स्थान आने वालों को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Related posts