लोकसभा चुनाव 2019

लम्बे इंतजार के बाद गोरखपुर से रवि किशन को भाजपा की हरी झंडी

गोरखपुर। बीजेपी ने गोरखपुर सदर सीट से अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतार कर सबको चौंका दिया. अभी हाल में बीजेपी में शामिल हुए गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर से चुनाव लड़ने भेजा गया है. संतकबीरनगर के वर्तमान सांसद शरद मणि त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है लेकिन इसकी भरपाई करते हुए उनके पिता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने 15 अप्रैल को गोरखपुर-बस्ती मंडल की नौ सीटों में से शेष 3 सीटों पर  उम्मीदवार घोषित कर दिए. गोरखपुर से अभिनेता रवि किशन, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद और देवरिया से डॉ रमापति राम त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है.

अभिनेता रवि किशन  का नाम लोकसभा उप चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार के बतौर चला था लेकिन तब उपेन्द्र दत्त शुक्ल बाजी मार ले गए. हाल में दिनेश यादव निरहुआ और रवि किशन के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद दोनों के आजमगढ़ और गोरखपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा चल पड़ी,. निरहुआ का नाम प्रत्याशी के बतौर पहले घोषित हो गया और उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया लेकिन रविकिशन का नाम नहीं घोषित किया गया. इसके बाद कई और नाम चर्चा में आ गए. आखिरकार 15 अप्रैल को रवि किशन का नाम गोरखपुर से घोषित कर दिया गया.

डॉ रमापति त्रिपाठी संत कबीर नगर में जूता कांड से चर्चित हुए सांसद शरद त्रिपाठी के पिता हैं. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2012 के विधान सभा चुनाव महराजगंज जिले के सिसवा विधान सभा से लड़ें थे लेकिन हार गए. जूता कांड के चलते संतकबीर नगर में ब्राहमणों और ठाकुरों में तनाव को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने शरद त्रिपाठी को टिकट काट दिया लेकिन ब्राह्मणों में नाराजगी न हो, इसलिए शरद त्रिपाठी के पिता डॉ रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से चुनाव लड़ने भेज दिया. इस एडजस्टमेंट के कारण देवरिया से टिकट की आस लगाये कई नेताओं की आशाओं पर बज्रपात हो गया. इनमें पूर्व सांसद श्रीप्रकाश त्रिपाठी के बेटे शशांक त्रिपाठी, पत्रकार से भाजपा नेता बने शलभ मणि त्रिपाठी, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के नाम प्रमुख हैं.

पार्टी ने बांसगांव (सु) से कमलेश पासवान, महराजगंज से पंकज चौधरी, कुशीनगर से विजय दूबे, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी.

 बसपा ने सपा से गठबंधन के तहत बांसगांव (सु) से सदल प्रसाद, देवरिया से विनोद कुमार जायसवाल, सलेमपुर से आर.एस. कुशवाहा, डुमरियागंज से आफताब आलम, संतकबीरनगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने बसपा से गठबंधन के तहत केवल गोरखपुर सदर सीट पर रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है. कुशीनगर व महराजगंज सीट पर पार्टी ने अभी तक फैसला नहीं लिया है. यहां से प्रसपा ने अमर मणि त्रिपाठी की पुत्री तनुश्री त्रिपाठी को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने बांसगांव (सु) से कुश सौरभ, महराजगंज से सुप्रिया श्रीनेत, देवरिया से नियाज अहमद, कुशीनगर से कुंवर आरपीएन सिंह, सलेमपुर से राजेश मिश्रा, संतकबीरनगर से परवेज खान व बस्ती से राज किशोर सिंह को मैदान में उतारा है. गोरखपुर सदर व डुमरियागंज में अभी उम्मीदवार की घोषणा बाकी है.

गोरखपुर जिले में मतदाता
विधानसभा – पुरुष – स्त्री – अन्य – कुल
1. कैंपियरगंज – 201180 – 166423 – 21 – 367624
2. पिपराइच – 215816 – 176183 – 34 – 392033
3. गोरखपुर शहर – 236460 – 197909 – 74 – 434443
4. गोरखपुर ग्रामीण – 219033 – 180889 – 23 – 399945
5. सहजनवां – 198378 – 161640 – 18 – 360036
6. खजनी – 204207 – 162606 – 28 – 366841
7. चौरी चौरा – 188824 – 156740 – 43 – 345607
8. बांसगांव – 207020 – 165390 – 19 – 372429
9. चिल्लूपार – 234290 – 187026 – 4 – 421320

Related posts