जनपद

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों का धरना जारी

जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा दस सूत्रीय ज्ञापन
महराजगंज, 22 सितम्बर. राज्य कर्मचारी का दर्जा देने तथा 18 हजार रूपये महीना वेतन देने की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपना धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रखा। पांचवें दिन कार्यकर्त्रियों ने मुख्यमंत्री विरोधी नारे लगाये।
आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने कहा कि यदि सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं देगी तो आंदोलन जारी रहेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
जिलाध्यक्ष जारा भारती ने कहा कि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को संचालित कराने में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रिया अहम भूमिका निभाती हैं । अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं  किया तो लड़ाई आरपार की होगी।

Related posts