जनपदस्वास्थ्य

कुपोषण दूर करने के लिए पांच विभागों में समन्वय जरूरी

सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पहले दिन प्रशिक्षित किए गए छह ब्लाकों के 80 प्रशिक्षणार्थी

महराजगंज, 20 दिसम्बर। कुपोषण  दूर करने के लिए सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद कार्यालय में सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रामसिंहासन प्रेम ने कहा कि पांचों विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें।
सीडीओ श्री प्रेम ने कहा कि कुपोषण की शुरुआत किशोरी अवस्था में ही होती है। ऐसे मे इसे लेकर सतर्क रहना होगा. बाल विवाह पर रोक लगाने के साथ ही उनकी सेहत पर नियमित ध्यान देना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने कहा कि कुपोषण दूर करने की जिम्मेदारी खास कर बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, पंचायतीराज, आपूर्ति एवं शिक्षा विभाग पर है।
प्रशिक्षण के पहले दिन जिन 80 लोगों ने प्रशिक्षण लिया है वे अपने ब्लाकों में जाकर बाल विकास कार्यालय पर जाकर आशा, एएनएम व आंगनबाङी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित करें ताकि जिले में चिन्हित 19109 कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर किया जा सके।
प्रशिक्षण में सीडीओ रामसिहासन प्रेम, एसीएमओ आईए अंसारी, आपूर्ति निरीक्षक सौरभ सिंह, विद्या निवास मिश्रा, उपेन्द्रनाथ उपाध्याय, विजय चौधरी आदि मौजूद रहे।
पहले दिन जहाँ सदर, सिसवा, निचलौल, परतावल, घुघली तथा मिठौरा के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया वहीं मंगलवार को बृजमनगंज, फरेन्दा, धानी, नौतनवा, पनियरा तथा लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षित किए जाएंगे।

Related posts