समाचार

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 32 परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 30 से

गोरखपुर, 25 अप्रैल। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए अकादमिक सत्र में परास्नातक कक्षाओं की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। कुल 32 परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाये 30 मई से 5 जून तक आयोजित की जाएँगी।
विवि की प्रवेश परीक्षाओं के समन्वयक प्रो अजेय कुमार गुप्ता ने आज विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया की प्रवेश परीक्षाएं दो सत्रों में होंगी।

प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है 
30 मई 2016, प्रातः 8 से 10 बजे शिक्षाशास्त्र, एल एल एम
30 मई 2016, सायं 3 से 5 बजे अर्थशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान
31 मई 2016, प्रातः 8 से 10 बजे दृश्य कला, मंच कला, गृह विज्ञान
31मई 2016, सायं 3 से 5 बजे प्राचीन इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, वनस्पति विज्ञान
1 जून 2016, प्रातः 8 से 10 बजे समाजशास्त्र,रसायन विज्ञान
1 जून 2016, सायं 3 से 5 बजे बायोटेक्नोलॉजी, संस्कृत
2 जून 2016, प्रातः 8 से 10 बजे मनोविज्ञान, एम् कॉम
2 जून 2016, सायं 3 से 5 बजे इतिहास, कृषि
3 जून 2016, प्रातः 8 से 10 बजे भौतिकी, राजनीति विज्ञान
3 जून 2016, सायं 3 से 5 बजे उर्दू, भूगोल , प्राणि विज्ञान
4 जून 2016, प्रातः 8 से 10 बजे हिन्दी, माइक्रोबायोलॉजी
4 जून 2016, सायं 3 से 5 बजे गणित, अंग्रेजी
5 जून 2016, प्रातः 8 से 10 बजे सांख्यिकी, रक्षा एवं स्त्रातिजिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, आपदा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन में डिप्लोमा, प्रौढ़ एवं सतत प्रसार शिक्षा

Related posts