समाचार

दीक्षांत समारोह के लिए टाली गई विश्वविद्यालय की परीक्षा

 25 को दीक्षांत समारोह होने के बाद 28 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

गोरखपुर, 18 मार्च। दीक्षांत समारोह के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक सप्ताह के लिए टाल दी गई हैं। अब विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 मार्च को दीक्षांत समारोह सम्पन्न हो जाने के बाद 28 मार्च से होंगी।
गोरखपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह परीक्षा बाद कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन अचानक इस फैसले को उलटते हुए 25 मार्च को दीक्षांत समारोह कराने का निश्चय किया गया। आनन-फानन में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई और इसके लिए विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक सप्ताह के लिए टाल दी गईं। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब 28 मार्च से होंगी। विधानसभा चुनाव के लिए विश्वविद्यालय परिसर को प्रशासन द्वारा लेने से करीब एक माह तक पढाई में भी काफी व्यवधान रहा है। मतगणना का कार्य भी विश्वविद्यालय में ही कराया गया। इस कारण भी परीक्षा तैयारी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को वक्त चाहिए था लेकिन दीक्षांत समारोह के आयोजन ने परीक्षा तैयारी के लिए वक्त को सीमित कर दिया है जिसका परीक्षा व्यवस्था पर प्रभाव जरूर पड़ेगा।
आज से दीक्षांत सप्ताह शुरू हो गया जिसमें विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम होंगे। हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित ‘ लोक साहित्य मूल्य और महत्व ’ विषय पर सोमिनार के साथ दीक्षांत समारोह की शुरूआत हो रही है।
दीक्षांत समारोह 25 मार्च को होगा जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं इसरो के पूर्व प्रमुख डा. शैलेश होंगे। अध्यक्षता राज्यपाल राम नाइक करेंगे।

Related posts