समाचार

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जेईई (मेन) की मेरिट से भरेंगी 10 फीसदी सीटें

विश्वविद्यालय प्रबंध बोर्ड की 16 वीं बैठक में का निर्णय 
 90 प्रतिशत सीटें मालवीय इण्ट्रेन्स टेस्ट (एमईटी) से जाएंगी भरी 
गोरखपुर, 12 दिसम्बर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रबन्ध बोर्ड की 16वीं बैठक सोमवार को विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में कुलपति प्रो  निवास सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का नाम ’मालवीय इण्ट्रेन्स टेस्ट (एमईटी) के नाम से कराने का निर्णय लिया गया.
कुलपति प्रोफ़ेसर श्रीनिवास सिंह ने बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु 90 प्रतिशत सीटें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमईटी 2018 की मेरिट के आधार पर तथा 10 प्रतिशत सीटें जेईई (मेन) की मेरिट के आधार पर भरी जायेगी। प्रो सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 के अनुभव के आधार पर आगामी वर्षों में जेईई (मेन) के माध्यम से प्रवेश हेतु सीटों का प्रतिशत बढ़ाये जाने पर विचार किया जायेगा।
मालवीय इण्ट्रेन्स टेस्ट (एमईटी) 12 एवं 13 मई, 2018 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेगी। प्रो सिंह ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष/बी टेक (लेटरल इण्ट्री-द्वितीय वर्ष)/  एमसीए/एमबीए की प्रवेश परीक्षा 12 मई, 2018 को सम्पन्न होगी तथा एमएससी (भौतिकी)/एमटेक/पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 13 मई, 2018 को सम्पन्न होगी।
प्रबन्ध बोर्ड के अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि विगत दिनांक 07-10 दिसम्बर, 2017 को शैक्षिक पदों पर नियुक्ति हेतु सम्पन्न चयन प्रक्रिया के उपरान्त चयन समिति की संस्तुतियों पर प्रबन्ध बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। कैरियर एडवांसमेण्ट योजना के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के 17 शिक्षकों को प्रोन्नति/वेतनमान का लाभ मिला।
कैरियर एडवांसमेण्ट योजना के अन्तर्गत 11 शिक्षकों को सह आचार्य से आचार्य पद पर प्रोन्नति मिली, जिनमें कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियन्त्रण के 3, एमसीए के 2, वैद्युत अभियन्त्रण के 3, यांत्रिक अभियन्त्रण के 1, इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार अभियन्त्रण के 1, प्रयुक्त विज्ञान विभाग के 1 शिक्षक सम्मिलित हैं। इसी प्रकार सहायक आचार्य से सह आचार्य के पद पर प्रयुक्त विज्ञान विभाग के 2 एवं कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियन्त्रण के एक शिक्षक को प्रोन्नति मिली है।  प्रो सिंह ने बताया कि प्रयुक्त विज्ञान विभाग के एक तथा कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियन्त्रण विभाग के 2 शिक्षकों को रु 7000/- से अगले ग्रेड पे के स्तर रु 8000/- का लाभ अनुमन्य किया गया है।
कुलपति प्रो श्री निवास सिंह ने बताया कि सीधी भर्ती के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में सह आचार्य पद पर कार्यरत 4 शिक्षकों को आचार्य पद पर नियुक्ति मिली है, जिनमें जनपदीय अभियन्त्रण विभाग के एक शिक्षक, कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियन्त्रण विभाग के 1 शिक्षक, वैद्युत अभियन्त्रण विभाग के 1 शिक्षक तथा इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार अभियन्त्रण विभाग के एक शिक्षक सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती के अन्तर्गत एक वाह्य अभ्यर्थी को भी इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार अभियन्त्रण विभाग में आचार्य पद पर नियुक्ति मिली है। कुलपति प्रो श्री निवास सिंह ने आगे बताया कि सीधी भर्ती के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में सह आचार्य एवं सहायक आचार्य पदों पर भी नियुक्तियों पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। इनमें जनपदीय अभियन्त्रण विभाग में सहायक आचार्य पद पर अनारक्षित श्रेणी के 2 तथा अनुसूचित जाति सूची के एक अभ्यर्थी को नियुक्ति मिली है। उन्होंने आगे बताया कि सीधी भर्ती के अन्तर्गत ही यांत्रिक अभियन्त्रण में अनारक्षित श्रेणी के 2 अभ्यर्थियों तथा अनुसूचित जाति के एक अभ्यर्थी को सह आचार्य पद पर नियुक्ति मिली है। इसी प्रकार वैद्युत अभियन्त्रण विभाग में अनारक्षित श्रेणी के सह आचार्य के 2 पदों पर, यांत्रिक अभियन्त्रण विभाग के सह आचार्य के अनारक्षित श्रेणी के 2 पदों पर तथा अनुसूचित जाति के एक पद पर तथा प्रयुक्त विज्ञान विभाग में सह आचार्य (गणित) के अनारक्षित श्रेणी के एक पद, सह आचार्य (अंग्रेजी) के अनारक्षित श्रेणी के एक पद तथा सह आचार्य (रसायन शास्त्र) के अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 1 पद पर वाह्य अभ्यर्थी की नियुक्ति पर भी बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
रिसर्च स्कॉलर डे का आयोजन
 विश्वविद्यालय सम्पर्क अधिकारी डा गोविन्द पाण्डेय बताया कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनपदीय एवं यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा सोमवार को रिसर्च स्कालर डे का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईआईटीबीएचयू, वाराणसी के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के प्रो जेपी द्विवेद्वी ने किया।
इस अवसर पर प्रो जेपी द्विवेद्वी ने छात्रों को सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में शोध करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरान्त विभाग के शोध एवं परास्नातक छात्रों द्वारा कर रहे शोध का  पोस्टर के माध्यम से प्रजन्टेशन किया गया। विभाग के शिक्षकों द्वारा उन्हें उचित सुझाव दिया गया।  विभागाध्यक्ष डा एससी जायसवाल द्वारा अतिथि का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम के अन्त में डा.आरके लाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इन्जी विभाग के विभागाध्यक्ष डा एस सी जायसवाल, समन्वयक डा आर के लाल, सह समन्वयक लक्ष्मीकांत यादव, डा.जीऊत सिंह, श्री प्रशान्त सैनी, धीरेन्द्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Related posts