समाचार

योगी सरकार कानून व्यवस्था में विफल, अपराधी बेलगाम : मुन्ना सिंह

सिसवा बाजार (महराजगंज) , 29 मई।  पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुरगवाती देवी के पुत्र व गैस एजेंसी संचालक अमित कुमार की हत्या के आठवें दिन बीतने के बाद भी पुलिस पल्ले कोई सफलता हाथ नही आयी। उधर  राजनीतिक दलों के नेताओं का अमित कुमार के परिजनों से मिलने का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि सत्ताधारी दल भाजपा से कोई नेता पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया है।

सोमवार को अमित के परिजनों से मिलने ग्राम सभा रजवल मदरहां पहुंचे नौतनवा के पूर्व विधायक कौशल किशोर ऊर्फ मुन्ना सिंह ने चर्चित अमित हत्या कांड का अब तक प्रशासन द्वारा खुलासा न किये जाने पर योगी सरकार को जमकर लताड़ा।
राजवल मदरहां पहुंचे पूर्व विधायक कौशल किशोर ऊर्फ मुन्ना सिंह ने अमित के पिता अशोक लेखपाल व मां दुर्गावती देवी पूर्व ब्लाक प्रमुख से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। मथुरा,जेवर जैसी घटनाएं, दिन दहाड़े व्यापारियों के साथ लूट व हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उनके पहुंच से कोसों दूर है। विगत दिनों दिन दहाड़े हुई अमित की हत्या से व्यापारी वर्ग डरा-सहमा हुआ है। अमित एक सरल व मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने बहुत ही कम समय में व्यापार में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुई है जबकि मीडिया चीख चीख कर हर पहलुओं की तरफ इशारा कर रही है लेकिन पुलिस है कि गूंगी भरी बनी बैठी है। यदि जल्द ही घटना का खुलासा नही हुआ तो मामले को शीर्ष नेतृत्व के सहयोग से विधान सभा व संसद भवन में उठाया जाएगा।

उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना देते हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महासचिव बिन्द्रेश कन्नौजिया, राजेश सिंह ऊर्फ राजू सिंह, ग्राम प्रधान रामानंद, विनोद गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts