समाचार

लहसड़ी व डुहियां गांव के बीच तटबंध पर रिसाव

गोरखपुर, 21 अगस्त । खोराबार थानाअंतर्गत ग्राम सभा लहसड़ी व डुहियां गांव के बीच तटबंध पर बाढ़ के पानी का तेज रिसाव हो रहा है । आस-पास के गांवों के लोग मिट्टी-गिट्टी की बोरी लगा रहे हैं फ़िर भी पानी का रिसाव रुक नहीं रहा है ।

प्रशासन ने तटबंध की बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद कर दिया है । स्थानीय लोग राजनैतिक नेताओं व अधिकारियों के प्रति अपना ग़ुस्सा निकाल रहे हैं । कुछ लोग महिलाओं व बच्चों को रिश्तेदारों के वहाँ सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौक़े पर जेई ,एई ,कमिश्नर , पुलिस प्रशासन के लोग आए थे और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाए । प्रशासन ने ज़रूरी होने पर कहीं से भी मिट्टी खुदाई का आदेश दिया है । मौक़े पर ग्राम प्रधान लहंसडी किशन लाल निषाद ,बसपा जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ,ब्लाक प्रमुख शैलेष यादव ,ग्राम प्रधान धोबही दिनेश यादव ,राजकुमार , मुन्ना ,विकास,दीप नरायन यादव , अमित ,किशन ,अजय ,अभिषेक ,यशवंत , विरेंद्र ,बृजेश ,नीरज ,गोलू ,मयूर शर्मा सहित आस पास के दर्जनों गाँवों के लोग जुटकर सहयोग कर रहे हैं । रात में रोशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है ।

Related posts