जनपद

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

सिसवा बाजार (महराजगंज), 7 अगस्त। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे के दो विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने कार्यक्रमो के आयोजन में गुरुवार को स्थानीय चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर व प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इण्टर कालेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बीजेपी के जिला आईटी प्रमुख संजय सिंह ने बताया कि महान विभूतियों के जीवनी के विषय में विद्यार्थियों के अंदर दिलचस्पी जगाने के लिए यह आयोजन किया गया है ताकि वह जान सके की इस देश के लिए उन्होंने कितनी कुर्बानियां देकर हमें आज़ादी दिलाई है।जिससे उन बच्चों के अंदर देशभक्ति की विचारधारा का  संचार हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योतिषमणि त्रिपाठी, प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इण्टर कालेज की  प्रधानाचार्या शशिकला सिंह,कार्यक्रम के सह संयोजक मनीष पांडेय, विकास जायसवाल,ओमशंकर तिवारी,नागेन्द्र सिंह,संजय आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Related posts