जनपद

बाबा राशिद अली शाह का उर्स-ए-पाक मना, लंगर में बंटी चने की दाल व नान की रोटी

गोरखपुर। तुर्कमानपुर स्थित मजार पर मंगलवार को हजरत बाबा राशिद अली शाह अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अदब व ऐहतराम के साथ मनाया गया। सुबह मजार का गुस्ल हुआ। चादर पेश की गयी। कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी हुई। कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी। इस दौरान दौ सौ लोगों में चने की दाल व नान की रोटी लंगर में बांटी गयी।

नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना असलम रज़वी ने अकीदतमंदों को नसीहत करते हुए कहा कि आप बस अल्लाह ही अल्लाह का जिक्र किया कीजिए। किसी को दुख न दिया कीजिए। अल्लाह दुनिया का मालिक है बस नाम उसी का लिया करें। सच की राह पर हमेशा चलने की कोशिश कीजिए।
अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क व दुनिया में अमन सलामती व आपसी प्रेम सौहार्द बना रहने की दुआ मांगी गई। इस मौके पर इस्लाम अहमद उर्फ बाबुल, वसीम, मुअज्जम, नूरूल हसन, वहिदुल, मक़बूल, मोहसिन, मनोव्वर अहमद, रमजान अली, शाह फैसल आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts