स्वास्थ्य

आयुष्मान भारत दिवस पर समारोह में लाभार्थियों को किया जागरूक

प्रत्येक लाभार्थी को मिले आयुष्मान का लाभ: सीएमओ  

गौरी बाजार सीएचसी परिसर में मना आयुष्मान भारत दिवस

चयनित लाभार्थियों में वितरित हुआ गोल्डन कार्ड 

देवरिया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार को गौरी बाजार सीएचसी परिसर में आयुष्मान भारत दिवस में मनाया। कार्यक्रम का का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ धीरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया जिसमे आशा कार्यकर्ता व एएनएम शामिल हुई। 

इस अवसर पर सीएमओ डॉ धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 15 सितम्बर 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के अन्तर्गत इस योजना में चिन्हित लाभार्थियों को जागरूक करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जनता को स्वास्थ्य बीमा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड के माध्यम से परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। आयुष्मान भारत  योजना के नोडल डॉ बीपी सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत अभियान से जागरूकता के अभाव में गरीब और जरूरतमंद परिवार पूरी तरह से नहीं जुड़ रहे हैं। प्रत्येक लाभार्थी को योजना से जोड़कर उन्हें कार्ड के फायदे के बारे में घर घर जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। जिसमे आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। कार्यक्रम के दौरान चयनित लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किया गया। 

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रतनलाल, डॉ सौरभ पांडेय, आशीष सिंह, अमरदीप श्रीवास्तव, अरुण शाही  सहित आशा कार्यकर्ता व एएनएम मौजूद रहीं।

76 हजार लाभार्थियों का बना हेल्थ कार्ड 

आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक अमरदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना योजना में चयनित लाभार्थी भी पांच लाख रूपये तक का इलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत अबतक 76700 चयनित लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है। जिसमे 2429 लाभार्थियों इस योजना का लाभ लिया है। वहीँ इस पखवाड़े के अंतर्गत अबतक 10 हजार गोल्डन कार्ड बनाये व वितरित किये गए हैं।  

ऐसे चेक करे अपना नाम

आयुष्मान योजना में अपना नाम चेक करने के लिए वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालकर राज्य, जिला सर्च करके अपना नाम देख सकते है। इसके अलावा आप विभाग के टोल फ्री नंबर 14555 और 1800111565 पर कॉल करके भी अपने नाम के बारे में पूछ सकते है।

Related posts