लोकसभा चुनाव 2019

बारहवीं पास हैं भाजपा प्रत्याशी अभिनेता रवि किशन

गोरखपुर. गोरखपुर लोकसभा सीट से मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने नामांकन पत्र भरा. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभिनेता रवि किशन बारहवीं पास हैं. उन्होंने 1990 में रिज़वी कॉलेज ऑफ आर्टस, साइंस एंड कामर्स बांद्रा मुबंई से बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त की.

रवि किशन का असली नाम रवि किशन शुक्‍ला उर्फ रवीन्‍द्र श्‍याम नारायण शुक्‍ला है. उनके पिता का नाम श्‍याम नारायण शुक्‍ला है. वह गोरे गांव मुंबई के रहने वाले हैं. उनके पास 21 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. उनके परिवार के पास मुम्बई में 6 फ्लैट हैं. पांच साल पहले उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपए थी.

51 वर्षीय रवि किशन शुक्ला को लग्जरी गाड़ियों का शौक है। उनके पास मर्सडीज बैंज, बीएमडब्लू और जगुआर है. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी और पत्नी के नाम कुल चल-अचल संपत्ति करीब 21 करोड़ बताई है. रवि किशन के पास 2.70 करोड़, उनकी पत्नी प्रीति रविंद्र शुक्ला के पास 8.58 लाख, संयुक्त परिवार के नाम 2.93 लाख तथा एक आश्रित के नाम 1.37 लाख रुपये है. उनके पास 12.84 करोड़, पत्नी के पास 5.16 करोड़ की अचल संपत्ति है.

रवि किशन 1.77 करोड़ के कर्जदार भी हैं. पिछले पांच साल में उनकी आय में करीब सात करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट से नामांकन के दौरान उनकी संपत्ति करीब 14 करोड़ थी. उस समय भी उनके पास बीएमडब्ल्‍यू, फॉक्सवैगन पोलो, टोयोटा की र्फाच्यूनर, मर्सडीज बैंज और ऑडी के साथ 16 लाख की हार्लेडेविडसन जैसी महंगी बाइक रही है. रवि किशन के पास एक रायफल और एक रिवाल्वर भी है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है.

Related posts