समाचार

पथलहवा हेड पर विश्व वन्यजीव दिवस पर गोष्ठी, एसएसबी जवानों को बतायी वन्यजीवों की महत्ता

महराजगंज। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर रविवार को सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने पथलहवा हेड स्थित एसएसबी जवानों के बीच गोष्ठी आयोजित कर वन्यजीवों की महत्ता बताई तथा उनके संरक्षण, संवर्धन पर जोर दिया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि सोहगीबरवा में जैव विविधता का अकूत भंडार है। बस जरूरत है इनके संरक्षण व संवर्धन की।
उन्होंने कहा कि एसएसबी के जवान वन्यजीव के संरक्षण व संवर्धन में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है।

उन्होंने कहा कि गंडक नदी से बालू खनन एक अहम समस्या है। नदी से बालू खनन होने से न केवल कटान की समस्या उत्पन्न होती है बल्कि नदी में विचरण करने वाले मगरमच्छों , घङियालों व अन्य जलीय जीव जंतुओं के लिए भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।

इस अवसर पर पर टर्टल सर्वाइवल एलायंस के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डाक्टर अपूर्व राय, कोआर्डिनेटर भास्कर दीक्षित व एडमिनिस्ट्रेशन आफिसर रश्मि श्रीवास्तव ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।

Related posts