चुनाव

महराजगंज की कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत ने जारी किया घोषणा पत्र

आनंदनगर -घुघुली वाया महराजगंज रेल लाईन निर्माण, गन्ना किसानों एवं चीनी मिल की समस्या का निवारण,  कारख़ाना, उद्योग लगा कर रोज़गार मुहैया कराने , कृषि विश्वविद्यालय, महिला राजकीय पॉलीटेक्निक, केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को दी गई है प्राथमिकता

महराजगंज. कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत ने आज महराजगंज के लिए अपना और कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि महराजगंज का विकास करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी.इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एससी/एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया मौजूद रहे.

घोषणा पत्र में आनंदनगर -घुघुली वाया महराजगंज रेल लाईन निर्माण, गन्ना किसानों एवं चीनी मिल की समस्या का निवारण,  कारख़ाना, उद्योग लगा कर रोज़गार मुहैया कराने , कृषि विश्वविद्यालय, महिला राजकीय पॉलीटेक्निक, केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना, बदहाल सड़कों के नवीनीकरण के साथ साथ नई सड़कों का निर्माण सहित 10 सूत्री प्राथमिकता की बात की गई है.

घोषणा पत्र में लोक सभा क्षेत्र की 10 बड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते उनके निवारण को प्राथमिकता बनायी गई है. साथ ही साथ  सभी पाँच विधान सभा क्षेत्र की मुख्य समस्याएँ सुलझाने की भी बात भी कही गई है.

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महराजगंज देश के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है और अगले 5 वर्षों में हम इस असलियत को बदल कर रहेंगे । उन्होंने कहा कि रोहिन नदी से महराजगंज में हर साल बाढ़ आती है, इसका स्थायी और निर्णायक उपाय का संकल्प है.

घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता पी एल पुनिया उपस्थित रहे । उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय घोषणापत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुद्दों को बड़ी बारीकी से चुना गया है, यह दर्शाता है कि सुप्रिया महराजगंज की समस्याओं से अवगत हैं और मुझे पूरा विश्वास है वह अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे ज़रूर पूरा करेंगी.

घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

महराजगंज लोक सभा की प्राथमिकताएँ

1) आनंदनगर घुघुली वाया महराजगंज रेल लाईन

2) गन्ना किसानों एवं चीनी मिल की समस्या का निवारण

3) कर कारख़ाना, उद्योग लगा कर रोज़गार मुहैया कराना

4) आवारा जानवरों से फ़सल का बचाव

5) कृषि विश्वविद्यालय, महिला राजकीय पॉलीटेक्निक, केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना

6) बदहाल सड़कों के नवीनीकरण के साथ साथ नई सड़कों का निर्माण

7) अधिकाधिक स्थानों पर सरकारी बस सेवा की शुरुआत करना

8) पीने के पानी की उचित व्यवस्था

9) पानी की निकासी की समस्या का निवारण, सीवर लाईन का विस्तार

10) सौर ऊर्जा को बड़े पैमाने पे लोकप्रिय बनाना

फरेंदा विधान सभा की प्राथमिकताएँ

1) फरेंदा में बस स्टेशन का निर्माण

2) बृजमानगंज – लक्ष्मीपुर को जोड़ने के लिए श्रीनगर पुल का निर्माण

3) लेहड़ा मंदिर मार्ग का उच्चीकरण

महराजगंज सदर विधान सभा की प्राथमिकताएँ

1) आनंदनगर-घुघुली वाया महराजगंज रेल लाईन

2) मुख्यालय पर रिंग रोड का निर्माण

3) सिटी बस की सेवा प्रारम्भ करना

पनियरा विधान सभा की प्राथमिकताएँ

1) परतावल चौराहे से कपतानगंज तक स्वीकृत राजमार्ग का निर्माण

2) डेयरी उद्योग की स्थापना

3) सामुदायिक केंद्र का निर्माण

नौतनवाँ विधान सभा की प्राथमिकताएँ

1) रतनपुर रोहिन नदी के बैराज का निर्माण

2) बाँध का उचित निर्माण कर बाढ़ की समस्या का निवारण

3) लक्ष्मीपुर में बाइपास का निर्माण एवं चानकी पुल के आगे पक्की सड़क का निर्माण कर सदर से जोड़ना

सिसवां विधान सभा की प्राथमिकताएँ

1) सिसवां और गड़ौरा चीनी मिल की समस्या का तुरंत निवारण

2) निचलौल से माधवलिया रेंज रोड का निर्माण

3) सोहगी बरवा का चौतरफ़ा विकास

Related posts