समाचार

जामिया, एएमयू, नदवा में छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

गोरखपुर। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी व लखनऊ के नदवा कालेज में छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरता से पेश आने के विरोध में सोमवार को टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक, एन.एस.यू.आई. के प्रदेश अध्यक्ष सुमित पाण्डेय के नेतृत्व में धरना दिया गया।

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर पुलिस छात्रों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। हम लोग छात्रों के ऊपर हुए ऐसी बर्बर घटना की निन्दा करते हैं। छात्रों के हित की जो लड़ाई लड़ी जा रही है वह आगे भी जारी रहेगी। देश के भविष्य को अपने कंधों पर लेकर चलने वाले छात्रों के ऊपर बर्बरता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

धरने में अरूण कुमार अग्रहरी, बादल चतुर्वेदी, दिलीप कुमार निषाद, महेन्द्र मोहन तिवारी, संजीव सिंह सोनू, चेतना पाण्डेय, नवीन सिन्हा, गुलाम ताहिर, आलोक शुक्ला, उमेश चन्द्र खन्ना, अनवर हुसैन, प्रमोद शुक्ला, रईस खान, तारिक सईद, विजय चौरसिया, सुग्रीव पाण्डेय, विजय यादव, नागेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts