स्वास्थ्य

पीयर एसेसमेन्ट में जिला महिला चिकित्सालय को मिले 83.7 प्रतिशत अंक

गोरखपुर। प्रदेश सरकार के द्वारा कायाकल्प एवार्ड के लिए किये गये पीयर एसेसमेन्ट में प्रदेश से आयी डा0 अमित शुक्ला एवं डा0 अरविन्द्र कुमार सिंह की टीम ने मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय का एसेसमेन्ट किया। चार घंटे तक गहन निरीक्षण  के बाद टीम द्वारा चिकित्सालय को 83.7 प्रतिशत अंक दिया गया।

इस दौरान अस्पताल में साफ सफाई मेडिकल सामाग्रियों की रख-रखाव, रजिस्टर आदि का जायजा लिया। कायाकल्प टीम ने चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, पैथलाजिस्ट/बीएमडब्लू नोडल अधिकारी डा0 शुभा श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक कन्सलटेन्ट डा0 मुस्तफा खान, हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डा0 कमलेश, हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल के साथ पैथलाजी, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, के0एम0सी, ओटी, सर्जिकल वार्ड, पीएनसी वार्ड, बायो मेडिकल बेस्ट कक्ष, एम0सीएच विंग सहित पूरे चिकित्सालय की पड़ताल की।

टीम ने प्रसूताओं से चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। चार घंटे तक चली गहन निरीक्षण में टीम के द्वारा चिकित्सालय को 83.7 प्रतिशत अंक दिया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की साफ-सफाई एवं बायोमेडिकल मानक के अनुरूप मिली। प्रसव कक्ष में सभी प्रोटोकाल एवं साफ-सफाई मानक के अनुरूप पाया गया। टीम द्वारा सभी पैरामेडिकल कर्मियों से भी साक्षात्कार किया गया।

टीम द्वारा चिकित्सालय में सफाई कर्मियों से साफ-सफाई के विधियों की जानकारी प्राप्त की गई। टीम ने महत्वपूर्ण अभिलेखों का भी निरीक्षण किया जिसमें एन्टीबायटिक पालिसी, इन्फेक्शन कन्ट्रोल, पेस्ट कन्ट्रोल, कर्मियों को दिये गये पुरस्कार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एनओसी, फायर माकड्रिल, बियांड बाउंड्री, स्वच्छता पखवाड़ा, एनजीओ पर्टिसिपेशन आदि शामिल रहा।

Related posts