साहित्य - संस्कृति

प्रेमचंद जयंती पर नाटक और किस्सागोई 30-31 जुलाई को प्रेमचंद पार्क में

गोरखपुर। प्रेमचंद जयंती पर प्रेमचंद साहित्य संस्थान विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर दो नाटकों का मंचन और किस्सागोई का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ये आयोजन 30 और 31 जुलाई को प्रेमचंद पार्क में होंगे।

यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को अपरान्ह चार बजे ईप्टा की गोरखपुर इकाई प्रेमचंद की कहानी ‘ चमत्कार ‘ पर आधारित नाटक की प्रस्तुति करेगी। डा. मुमताज खान द्वारा निर्देशित यह नाटक करीब एक घंटे का है।

अगले दिन 31 जुलाई को दोपहर एक बजे अलख कला समूह प्रेमचंद की तीन कहानियों ’ बूढी काकी ’, ‘ मंदिर ’ और ‘ लाग-डाट ’ पर आधारित नाटक प्रस्तुत करेगा। इसके बाद दोपहर 2 से पांच बजे तक ‘ द राइटर्स अड्डा ’ प्रेमचंद की कहानियों, उनके जीवन पर आधारित कार्यक्रम ‘ मानसरोवर ‘ की प्रस्तुति करेगा। इस कार्यक्रम में युवा कहानीकार अपनी कहानियां भी सुनाएंगें। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली से मोहित मुदिता द्विवेदी और सुल्तानपुर से आयुष चतुर्वेदी भी शिरकत करेंगे। संचालन आकृति विज्ञा अपर्ण करेंगी।

Related posts