चुनाव

बुजुर्गों में मतदान में नौजवानों की तरह दिखा जोश

गोरखपुर.  लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के अंदर नौजवानों की तरह जोश दिखा। मुहल्ला भरपुरवा की रहने वाली 95 वर्षीय नजीबुन निशा व 85 वर्षीय हाजी वसीम अहमद लारी ने रमदत्तपुर में मतदान किया। जेपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 90 वर्षीय गुलाबी ने मतदान किया।

लोकसभा चुनाव में रविवार को कुछ ऐसे लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया जो माजूर थे। उसके बावजूद मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बेहतरीन शहरी का फर्ज अंजाम दिया। घोसीपुरवा के फिरोज हुसैन विकलांग हैं लेकिन मतदान करने सबसे पहले पहुंचे और पहला मत डालकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया।

75 वर्षीय मोमिना खातून आंख से माजूर हैं लेकिन अभिनंदन इंटर कालेज में सुबह ही वोट डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। ऊंचवां स्थित आईडियल मैरेज हाउस निवासी 100 वर्षीय हाजी गुलाम नबी खां ने आजादी के बाद बिना नागा रिकार्ड लगातार लोकसभा चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया। इनके साथ इनके घर के करीब एक दर्जन लोगों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। उनके 55 वर्षीय पुत्र हाजी उबैद अहमद खान सुबह ही मारवाड़ इंटर कालेज नसीराबाद पहुंच गए थे। मतदान करने वालों मे इनके लड़के व पोते शामिल है।

तुर्कमानपुर निवासी तौहीद अहमद एडवोकेट के खानदान में करीब 90 मतदाता है। जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं व युवा सब शामिल है। सभी ने आज के मतदान में हिस्सा लेकर नजीर पेश की। बहुत से मतदान केंद्रों पर ऐसे लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी नजर आये।

Related posts