समाचार

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब चुनाव एक दिसम्बर को

एक दिसंबर को मतदान, मतगणना व परिणाम, 25 नवंबर से नामांकन पत्र की बिक्री
अपर नगर मजिस्ट्रेट चुनाव अधिकारी व जिला बचत अधिकारी सहायक चुनाव अधिकारी नामित

कुल 712 सदस्य चुनेंगे नई कार्यकारिणी

गोरखपुर । गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का चुनाव एक दिसम्बर को होगा. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे. चुनाव के लिए 27 नवम्बर को नामांकन होंगे. प्रेस क्लब के 712 सदस्य नई कार्यकारिणी चुनने के लिए मतदान करेंगे.

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लबका चुनाव तीन वर्ष बाद हो रहा है. प्रेस क्लब सोसायटी एक्ट में रजिस्टर्ड है और इसके बाईलाज के अनुसार कार्यकारिणी का चुनाव हर वर्ष होता है. चुनाव नहीं कराये जाने पर कार्यकारिणी कालातीत हो जाती है . प्रेस क्लब का चुनाव नहीं होने पर मामला हाईकोर्ट गया था. चुनाव कराने के लिए हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था.

अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने बताया कि सहायक रजिस्ट्रार फर्म, सोसाइटीज तथा चिट्स फंड गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल द्वारा गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, शास्त्री चौक गोरखपुर के निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को चुनाव अधिकारी एवं जिला बचत अधिकारी को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया है.

निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने बताया है कि नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि 25 एवं 26 नवम्बर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक तथा वैध नामांकन पत्रों का प्रदर्शन अपरान्ह 3 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, वैध नामांकन पत्रों वापसी 28 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तथा वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 28 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे के बाद नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के कक्ष में सम्पन्न होगा।

एक दिसम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान,  मतगणना अपरान्ह 3 बजे से मतगणना समाप्ति तक तथा निर्वाचन परिणाम की  घोषणा
मतगणना समाप्ति के पश्चात जिला पंचायत सभागार में होगी।

Related posts