समाचार

नए साल में नई वेबसाइट पर शुरू होगी गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश प्रक्रिया

गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से प्रारम्भ होगी। नए साल में नए नियमों से होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन भी विवि की नई वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर भरे जाएंगे।

इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह नई वेबसाइट का लोकार्पण करेंगे। आगे से यही विवि की आधिकारिक वेबसाइट भी होगी। लोकार्पण के साथ ही वेबसाइट पर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा प्रक्रिया से सम्बंधित नियम, दिशानिर्देश तथा पात्रता परीक्षा के पाठ्यक्रम आदि जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी।

यह जानकारी देते हुए शोध पात्रता परीक्षा (RET) के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 जनवरी से आरंभ होने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी तक चलेगी।

शोध पात्रता परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी । विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली इस पहली ऑनलाइन परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अगले माह जारी किया जाएगा। इससे पूर्व 7 वर्ष पहले शोध पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 2018- 19 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण के लिए सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को रु 1000 मात्र तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति संवर्ग के आवेदकों को रुपए 500 मात्र का शुल्क देय होगा।

शोध पात्रता परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन एवं कंप्यूटर आधारित होगी ।परीक्षा में कुल 70 प्रश्न होंगे जिनमें से 35 शोध पद्धति (रिसर्च मेथाडोलॉजी) तथा शेष 35 प्रश्न संबंधित विषय के होंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे ।

Related posts