स्वास्थ्य

1750 किशोर-किशोरियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

महराजगंज. जिले में दो दिन में 28 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, जहाँ पर कुल 1750 किशोर व किशोरियों की खून का जांच, उच्च रक्तचाप, परामर्श, लंबाई्, वजन, सेनेटरी नैपकिन,आयरन की गोली समेत अन्य सेवाएं प्रदान की गई.

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ किशोर ही स्वस्थ समाज के नींव हैं। इस नींव को मजबूत करने में पीयर एजुकेटरों की अहम भूमिका है। वह किशोर-किशोरियों को इस कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मददगार हैं।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम( आरकेएसके) के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम 11 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों को सेहतमंद बनाने के लिए मददगार कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि पीयर एजुकेटर वाले छह ब्लाकों ( लक्ष्मीपुर, बहदुरी, सदर, निचलौल, सिसवा, परतावल ) में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, 26 व 27 सितम्बर को भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

बुधवार को सदर ब्लाक के खुटहा स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र कर कुल 55 लोगों का कम्युनिटी हेल्थ आफिसर उमा शंकर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से 10 गर्भवती, 21 किशोर व किशोरियां हैं, वहीं पर कुल 21 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

केन्द्र की एएनएम अनुराधा ने बताया कि जिन गर्भवती की खून, रक्तचाप आदि का जांच किया गया, उनमें बबिता, चंदा, पूनम, सुमन,मुन्नी, कुसुम, नीतू, प्रतिमा आदि के नाम हैं। जिन 21 बच्चों का टीकाकरण किया गया है, उनमें चंदन, मुन्नी, अंशिका, शिवम, नैतिक, लकी, प्रींस, सरोज, दीपिका आदि के नाम हैं, वही कार्यक्रम में उपस्थित करीब 20 किशोरियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इनमें आयरन की गोली एवं सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया।

किशोर स्वास्थ्य दिवस पर मौजूद किशोर किशोरियों को मोबाइल एप साथिया सलाह जिसका टोल फ्री नंबर 18002331250 के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले पीयर एजुकेटरों व आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुश्रवण के लिए अधिकारियों को भी नामित किया गया था।

अधिकारियों में जिला कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, एसीएमओ डाक्टर महेन्द्र, डाक्टर कमरूज्जमा लारी, डाक्टर मनोज मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, डाक्टर रिपुंजय पांडेय, उमेश यादव, गौरव श्रीवास्तव, अमित, विनोद आदि ने प्रतिभाग कर किशोर किशोरियों को उन्मुख कर सेवाएं प्रदान की।

Related posts