साहित्य - संस्कृति

रंगकर्मी आरिफ अजीज लेनिन के स्मृति में ‘ सृजनोत्सव-2019 ’ आज, चार नाटकों का मंचन होगा

गोरखपुर। जाने-माने रंगकर्मी आरिफ अजीज लेनिन की स्मृति में ‘ सृजनोत्सव-2019 ’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन अलख कला समूह ,जन संस्कृति मंच व प्रेमचंद साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 23 फरवरी को समय 2:00 बजे से मुंशी प्रेमचंद पार्क में बने मुक्ताकाशी मंच पर किया गया है.

 दोपहर 2 बजे रंगाश्रम नाट्य संस्था की नाट्य प्रस्तुति “आदाब” से कार्यक्रम का प्रारंभ होगा. नाटक के  लेखक प्रख्यात रंगकर्मी लेखक सफदर हाशमी हैं. निर्देशक कल्याण सेन का है. दूसरी प्रस्तुति नाटक “देशद्रोही” रंगकर्मी मुकेश विद्यार्थी द्वारा एकल प्रस्तुति होगी जिसका निर्देशन मुकेश विद्यार्थी ने किया है. इसके बाद रंगमंडल द्वारा नाटक “हवालात” का मंचन किया जाएगा. नाटक के निर्देशक अजीत प्रताप सिंह हैं. कार्यक्रम के आखिरी में अंगार नाट्य संस्था द्वारा नाटक “उफान” का मंचन होगा जिसका निर्देशन प्रेम प्रकाश ने किया है.

अलख कला समूह के सचिव बैजनाथ मिश्र ने बताया कि रंगकर्मी आरिफ अजीज लेनिन अलख कला समूह के संस्थापक संयोजक थे, जिनकी याद में विगत 5 वर्षों से नाट्य मंचन का आयोजन होता रहा है. इसी वर्ष सृजनोत्सव कार्यक्रम के तहत नाट्य समारोह आयोजित है.

Related posts