समाचार

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेगा

गोरखपुर. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा तिराहा पर हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी एवं संचालन तहसील अध्यक्ष गोरखपुर जाकिर अली ने किया।

बैठक में कुशीनगर के शिक्षक पत्रकार राधेश्याम शर्मा की गला काट कर निर्मम हत्या व ईटीवी भारत के पत्रकार उमेश गिरी के ऊपर जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा व 50 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की गई।

प्रदेश सरकार से पत्रकार की समस्याओं को प्रमुखता देने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। खासकर कुशीनगर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर उपस्थित पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त की।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले, हत्या और उत्पीड़न की घटनाओं एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी।

इस बैठक में उर्दू अखबार मशरिकी आवाज के प्रधान सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद ज़की के निधन पर दो मिनट का मौन व्रत रख कर दुआ मांगी।
मोहम्मद ज़की साहब का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है।

इस बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद अहमद खान, मो. परवेज़ अख्तर,जाकिर अली, सूरज कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, मकसूद अहमद, डॉ.अतीक अहमद, अंशुल वर्मा, डॉ. शकील अहमद, कादिर अली, सतीश मणि त्रिपाठी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, रमाशंकर गुप्ता,दीपक कुमार त्रिपाठी, मो. इरफानुल्लाह खान,रफ़ी अहमद अंसारी, मेराज अहमद, सुनील कुमार भारती, मुद्स्सिर हुसैन,डॉ. वेद प्रकाश निषाद, रमाशंकर गुप्ता, राम समझ सांवरा, विवेक श्रीवास्तव आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

Related posts