समाचार

26-27 जनवरी को सृजनोत्सव-2019 का आयोजन, पांच नाटकों का मंचन होगा

सत्ता, संस्कृति और नाटक ’ पर व्याख्यान देंगे प्रख्यात नाटककार राजेश कुमार

गोरखपुर, 22 जनवरी। अलख कला समूह 26 और 27 जनवरी को दो दिवसीय जन नाट्य उत्सव ( सृजनोत्सव 2019 ) का आयोजन कर रहा है। प्रेमचंद पार्क के मुक्ताकाशी मंच पर जन नाट्य उत्सव के दौरान पांच नाटकों का मंचन होगा और ‘ सत्ता, संस्कृति और नाटक ’ विषय पर व्याख्यान होगा।

यह जानकारी अलख कला समूह के निदेशक अशोक चैधरी ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन जन संस्कृति मंच और प्रेमचन्द साहित्य संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है। यह आयोजन गोरखपुर के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आरिफ अजीज लेनिन की याद में होगा जिनका स्मृति दिवस 25 जनवरी को होता है। उन्होंने बताया कि आरिफ अजीज लेनिन, अलख कला समूह के संस्थापक संयोजक थे। उनके निधन के बाद उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष एक दिवसीय आयोजन होता था जिसमें नाट्य मंचन, गोष्ठी व जनगीत गायन होता था। इस वर्ष यह आयोजन सृजनोत्सव-2019 के रूप में हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सृजनोत्सव 2019 के उद्घाटन 26 जनवरी को अपरान्ह 3.30 बजे होगा। उद्घाटन के बाद अलख कला समूह द्वारा नाटक ‘ टोबा टेक सिंह ’ का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन बेचन सिंह पटेल ने किया है। इस नाट्य प्रस्तुति के बाद रंगमंडल द्वारा अजीत प्रताप सिंह के निर्देशन में नाटक ‘ साहिब कहां हैं ’ का मंचन किया जाएगा।

स्मृति शेष आरिफ़ अज़ीज लेनिन

सृजनोत्सव 2019 के दूसरे दिन 27 जनवरी को दोपहर दो बजे प्रख्यात नाटककार राजेश कुमार ‘ सत्ता, संस्कृति और नाटक ’ विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद 3.15 बजे रंगाश्रम द्वारा नाटक ‘ रात के अंधेरे में ’ का मंचन किया जाएगा जिसके निर्देशक मुकेश विद्यार्थी हैं।

इस नाट्य प्रस्तुति के बाद अपरान्ह 4.10 बजे अंगार परिवार द्वारा प्रेम प्रकाश चैधरी निर्देशित नाटक ‘ उफान ’ का मंचन किया जाएगा। शाम 5.15 बजे युवा संगम की प्रस्तुति ‘ मोटेराम शास्त्री का निमंत्रण ’ नाटक से सृजनोत्सव का समापन होगा। इस नाटक का निर्देशन रविन्द्र रंगधर करेंगे। सभी नाटकों का मंचन प्रेमचंद पार्क स्थित मुक्ताकाशी मंच पर होगा।

Related posts