समाचार

सीएए और एनआरसी के खिलाफ नुक्कड़ सभा करते गिरफ्तार मो राफे जमानत पर छूटे

गोरखपुर. बुधवार को कोतवाली थाना एरिया के मोहल्ला अस्करगंज में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में हो रही नुक्कड़ सभा के दौरान हिरासत में लिए गए युवक मो. राफे को आज पुलिस ने दफा 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया. मो राफे दोपहर बाद जमानत पर छूट गए.

स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन (एसआईओ), युनाइटेड अंगेस्ट हेट, जमाते इस्लामी हिन्द, रिहाई मंच सहित कई संगठन 12 दिसंबर से नुक्कड़ सभा के जरिए विभिन्न मोहल्लों में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कोतवाली थाना एरिया के सब्ज इमामबाड़ा अस्करगंज के पास भी मगरिब की नमाज के बाद नुक्कड़ सभा हुई। नुक्कड़ सभा जैसे ही खत्म होने वाली थी उसी वक्त पुलिस पहुंच गई और नुक्कड़ सभा बंद करवा कर जमाते इस्लामी हिन्द के सदस्य मो. राफे को हिरासत में ले लिया था।

Related posts