समाचार

भारतीय विदेश सेवा में सेवा देंगे मोहम्मद हाशिम

बढ़नी (सिद्धार्थ नगर)। कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार ने लोक सेवा आयोग द्वारा 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सेवा का आवंटन करदिया है। मोहम्मद हाशिम को भारतीय विदेश सेवा आवंटित हुआ है।

मोहम्मद हाशिम पुत्र मौलाना वसिउल्लाह कासिमी ग्राम परस्वनिया, पोस्ट -सांथा सन्त कबीर नगर के रहने वाले हैं. मोहम्मद हाशिम के बड़े भाई व पेशे से चिकित्सक डॉ अब्दुल वहाब ने बताया कि मोहम्मद हाशिम को यूपीएससी की परीक्षा में 448वां रैंक मिला था।

उन्होंने बताया कि हाशिम की आरंभिक शिक्षा सिद्धार्थ नगर जिले के बांसी स्थित एक मदरसे में हुई है।उच्च शिक्षा उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की है।उनके चयन पर विगत 17 अप्रैल को खैरटेक्निकल सेंटर डुमरियागंज और तालीमी बेदारी इंडिया के संयुक्त तत्वधान में एक सम्मान समारोह और एजुकेशनल मोटिवेशन प्रोग्राम का आयोजन डुमरियागंज में किया गया था जिसके संयोजक इंजिनीयर इरशाद अहमद खान(अलीग) थे।


प्रोग्राम का मकसद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करना था।
मोहम्मद हाशिम के भारतीय विदेश सेवा में चयनित होने पर इंजीनियर इरशाद अहमद खान,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर,शमीम अख्तर अंसारी,पूर्व चेयरमैन जमील सिद्दीकी,नावेद रिज़वी,फतह मोहम्मद अंसारी,तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए खाकसार,मंडल अध्यक्ष जमाल अहमद खान,निहाल अहमद ,अंसार अहमद खान,फरीद सूरी,डॉ अहसान खान,डॉ शेख अकील,रियाज़ अहमद खान,डॉ आरिज़ कादरी,रियाज़ खान,अफ़ज़ाल खान,डॉ फैजान अहमद,ज़िया मलिक,अफ़रोज़ मलिक,अहमद वहीद,जावेद अहमद हयात,अहमद फरीद अब्बासी,जी एच कादिर,मोहम्मद मुर्तजा खान,डॉ वासिफ फारूकी,क़ाज़ी इमरान लतीफ,कैफ फारूकी,डॉ तारिक़ अफ़ज़ल सिद्दीकी,आदि ने मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts