जनपद

बढ़नी बॉर्डर पर दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

सगीर ए खाकसार/वरिष्ठ पत्रकार
बढ़नी (सिद्धार्थ नगर). एसएसबी बढ़नी और सिविल पुलिस बढ़नी की संयुक्त टीम ने आज मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीस लाख रुपये आँकी गयी है.

गिरफतार किये गए व्यक्ति को मय माल अग्रिम कार्यवाही के लिए ढेबरुआ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

एसएसबी के सहायक सेना नायक गौरव कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस के साथ एक टीम गठन कर त्वरित कार्यवाही हेतु सुबह ही टीम को एक्टिवेट कर दिया गया था । करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पहले से ही घात लगाए बैठे संयुक्त टीम के सदस्यों को पिलर संख्या 567 के निकट नेपाल से भारत की सीमा की तरफ आता हुआ एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा. संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख वापस नेपाल की तरफ भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस ने दौड़ा कर घर दबोचा।तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद प्लास्टिक के झोले से दो पैकेट बरामद हुआ. एस एस बी ने ड्रग डिटेक्टिव किट से पैकटों की जांच की तो उसमें चरस निकला।एस एस बी के सहायक सेना नायक गौरव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राधेश्याम पुत्र चेतु है और वह इटवा क्षेत्र के भोपलापुर का रहने वाला है। इस कार्यवाही में चौकी इंचार्ज रामेश्वर यादव,हर राम,संजीव वर्मा,शम्भू गुप्ता,धर्मेंद्र यादव,ओम प्रकाश गुप्ता,आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Related posts