समाचार

अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, सम्मान समारोह का आयोजन

गोरखपुर. अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के 91 वें बलिदान दिवस पर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

सभा में बतौर मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एसपी त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री व भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका रीना श्रीवास्तव ने किया. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक ट्रस्ट और बिस्मिल साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक श्यामानंद श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘ गोरखपुर ‘ का विमोचन किया गया.

नमस्कार इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर दामिनी त्रिपाठी ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर समाज और अपने  क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजेश कुमार (छायाकार अमर उजाला), प्रेमनाथ (पत्रकार, दैनिक जागरण) और युवा इंडिया संस्थान को बिस्मिल सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में रंगाश्रम गोरखपुर द्वारा “देशद्रोही” नाटक का मंचन किया गया. नाटक के लेखक अरविंद पांडे हैं. निर्देशन मुकेश विद्यार्थी ने किया. अंत में युवा कवियों द्वारा काव्यांजलि प्रस्तुत किया गया जिसका संचालन आकृति विज्ञ अर्पण ने किया.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने  कहा की बिस्मिल जी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. आज के नवयुवकों को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए.

सभा को मुख्य रुप से पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद, डॉ एस पी त्रिपाठी, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, अयोध्या साहनी, राधेश्याम सिंह, सुधाकर पांडे, दिनेश शाही ,रत्नाकर सिंह ,अखिलेंद्र त्रिपाठी, मारकंडे सिंह , गौतम लाल, श्री देवनारायण, भगवान दीन वारसी , उपेंद्र श्रीवास्तव, गोरख लाल श्रीवास्तव ने संबोधित किया.

इस अवसर पर राज्यपाल मिश्रा, मुनीश चंद्र श्रीवास्तव , महेंद्र सिंह राणा , विवेक श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्र, धनंजय शुक्ला ,दिनेश पांडे, अनिल गुप्ता ,मनोज कुमार गुप्ता, राजधारी ,दिनेश श्रीवास्तव, दीपक पांडे, विनीत कुमार, अनिल गुप्ता उपस्थित थे .पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामानंद श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया.

Related posts