जनपदपर्यावरण

प्लास्टिक के गिलास, प्लेट बेचने वाले कारोबारी परेशान

प्लास्टिक कैरीबैग की तरह डिस्पोजेबुल गिलास,प्लेट आदि का मानक तय करने की मांग
गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन ने महापौर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा

गोरखपुर,21, जुलाई; गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने आज नगर निगम में महापौर सीताराम जायसवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्लास्टिक कैरीबैग की तरह प्लास्टिक के डिस्पोजेबुल गिलास,प्लेट चम्मच,पैकिंग मैटेरियल का भी मानक तय करने की मांग की गयी है।
एसोसियेशन के मंत्री विशाल गुप्ता के अनुसार महापौर सीताराम जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह एसोसियेशन की मांग मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से एसोसिएशन के संरक्षक अशोक गुप्ता, अध्यक्ष पवन जालान, मंत्री विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु जायसवाल, आशीष कुमार, हनी अग्रवाल, रमेश गुप्ता, एस डी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि ए के शुक्ला,उमेश मिश्रा,संतोष पांडे, अजय गोयल, सुनील गुप्ता, हरीश गुप्ता, मनीष अग्रहरि,आरके पांडे रजत कुमार गुप्ता, विक्कू जी, अरमान मलिक, सतीश गर्ग, अमित गुप्ता, दिनेश गुप्ता, शंभू जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता,शंभु गुप्ता, अरुण गुप्ता शामिल थे।

Related posts