जनपद

प्राथमिकता से करें रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा – अपर महाप्रबंधक

रेलवे के सुरक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के उपायों की समीक्षा की

आरपीएफ के जवानों को बाल सुरक्षा के नियमों व कानूनों की अधिकतम जानकारी देने का निर्देश

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने स्टेशनों, ट्रेनों व रेलवे परिसरों में  महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु उठाये गये कदमों की आज समीक्षा की. इस संबंध में महाप्रबंधक सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता एस.एल.वर्मा, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने की.

अपने सम्बोधन में अपर महाप्रबन्धक ने कहा कि स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता पर की जानी है. इस संबंध में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों की अधिक जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में महिला एवं बाल सुरक्षा का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी सरकारी संस्थाओं में महिला सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

श्री वर्मा ने रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों को पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों में महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु प्रस्तावित कार्यवृत्त एवं किये गये कार्यों की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया. उन्होंने महिला एवं बाल सुरक्षा में लगे रेल सुरक्षा बल जवानों को अधिकतम प्रशिक्षण देकर उन्हें नियम कानून की जानकारी देनें का भी निर्देश दिया.

प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल राजाराम ने महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में किये गये कार्यों का व्यौरा समय से मुख्यालय में भेजे ताकि समय रहते रेलवे बोर्ड एवं महिला बाल कल्याण विभाग को प्रेषित किया जा सके. उन्होंने चलती गाड़ियों में महिला सुरक्षा हेतु वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करने का दिशा-निर्देश दिया.

इस अवसर पर तीनों के मंडल सुरक्षा आयुक्तों ने अपने-अपने मंडलों में महिला एवं बाल सुरक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डा. एस.के.सैनी, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एस.एम. राधेश्याम, तीनों मंडलों के मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

 

 

 

Related posts