समाचार

गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 9 और 10 मार्च को

गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 9 और 10 मार्च को होगी। विभिन्न विषयों का तिथिवार परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 1 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट) के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट से अभ्यर्थी भलीभांति परिचित और अभ्यस्त हो सकें इसके लिए इसी सप्ताह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक ‘मॉक-टेस्ट’ मॉड्यूल उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

प्रो सिन्हा ने बताया कि परीक्षाएं 9 और 10 मार्च को तीन-तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को डेढ़ घण्टे यानी 90 मिनट में 70 प्रश्न करने होंगे। इसमे 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलॉजी के तथा शेष 35 सम्बन्धित विषय के होंगे।

पहले दिन यानी 9 मार्च को वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान,गणित, पर्यावरण विज्ञान,कंप्यूटर साइंस,कृषि, भूगोल, प्राचीन इतिहास, हिन्दी, दृश्य कला,संस्कृत, उर्दू, कॉमर्स और समाजशास्त्र की परीक्षाएं होंगी।

दूसरे दिन यानी 10 मार्च को प्राणी विज्ञान, भौतिकी, बॉयोटेक्नोलॉजी, सांख्यिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, रक्षा अध्ययन, गृहविज्ञान,दर्शनशास्त्र, विधि, शिक्षाशास्त्र,शारीरिक शिक्षा, अंग्रेज़ी,अर्थशास्त्र,व्यवसाय प्रशासन, मंच कला,मनोविज्ञान,इतिहास तथा राजनीति विज्ञान की परीक्षाएं होंगी।

उन्होंने बताया कि अपूर्ण आवेदन करने वाले तथा निर्धारित अर्हता अंक न पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर दो बार संदेश भेज कर उनसे पूरक सूचनाएं मांगी गई थी। इस आधार पर निरस्त आवेदनों की सूची विवि की वेबसाइट पर लगा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि आज के युवा अभ्यर्थी कंप्यूटर आधारित टेस्ट से ही अनेक प्रतियोगी परीक्षाएं दे रहे हैं तथापि उन्हें और अधिक अभ्यास का अवसर उपलब्ध कराने के लिए कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह के निर्देश पर एक मॉक टेस्ट मॉड्यूल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मॉड्यूल परीक्षा तिथि से पूर्व तक वेबसाइट पर रहेगा जिससे ऑनलाइन टेस्ट पद्धति के अधिकाधिक अभ्यास का अवसर मिल सके।

Related posts