समाचार

रिटायर हुए जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ओपीजी राव, स्वास्थ्यकर्मियों ने विदाई दी

गोरखपुर. जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) ओपीजी राव  31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के एक निजी होटल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी समेत जनपद के सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों, अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों समेत उपस्थित कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें नयी पारी की शुभकामनाएं दीं।

सीएमओ ने कहा कि ओपीजी राव का स्वास्थ्य महकमे में योगदान, उनका व्यक्तित्व व कृतित्व सदैव याद रखा जाएगा। समूचा स्वास्थ्य विभाग उनके लिए जीवन की बेहतरीन पारी का शुभाकांक्षी है। सेवानिवृत्त डीएचईआईओ ओपीजी राव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक परिवार जैसा है और उन्हें जो स्नेह और प्रेम इस परिवार से सदैव प्राप्त हुआ है, उससे वह बेहद अभिभूत हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने श्री राव के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम में एसीएमओ डॉक्टर आईवी विश्वकर्मा, डॉक्टर एसके पांडेय, डॉक्टर नंद कुमार, डॉक्टर नीरज कुमार पांडेय, डॉक्टर एसएन त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी डा.एके पांडेय, इपीडेमियोलाजिस्ट डॉक्टर एसके द्विवेद्वी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल, जिला प्रशासनिक अधिकारी सुशील शुक्ला, एचईओ मनोरंजन सिंह, श्वेता पांडेय, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, डॉक्टर अर्चना, उपेंद्र त्रिपाठी, इंद्रदेव सिंह, मनीष त्रिपाठी, संदीप राय, डॉक्टर मुस्तफा, आदिल खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts