समाचार

बांसगांव के गो वंश आश्रय गृह में दो और पशुओं की मौत , आज होगा पोस्टमार्टम

गोरखपुर.  बांसगांव तहसील मुख्यालय पर स्थित गो वंश आश्रय गृह में रविवार को दो और गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई.

इसके पहले एक सप्ताह में यहाँ पर 10 गोवंशीय पशुओं की  भूख से मौत होने के आरोप लगते हुए स्थानीय लोगों ने आश्रय गृह के संचालक जिला पंचायत के जिला कर समाहर्ता अधिकारी संतोष कुमार सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कराया था.

कल शाम गो वंश आश्रय गृह में गोवंशीय पशु की मौत की सूचना भैरोपुर निवासी सुशील सिंह पटट्टू ने उप जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र ,अधिशाषी अधिकारी पूजा सिह परिहार व उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह को दी. उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पशु को ढकवा कर छोड़ दिया जाए. कल सुबह 9 बजे तीन पशु चिकित्सकों की टीम पहुंच कर उनका पोस्टमार्टम करेगी.

उपजिलाधिकारी अरुण कुमार मिश ने गोरखपुर न्यूज़ लाइन को बताया कि आश्रय गृह की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. पहले वहां एक कर्मचारी काम कर रहा था, अब एक और कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. नगर पंचायत से पूरे परिसर की सफाई करवाई गई है. चिकित्सकों की टीम ने पशुओं का परीक्षण किया है. चारे का पर्याप्त इंतजाम है. उन्होंने कहा की जिन पशुओं की मौत की बात कही जा रही है, वे बीमार थे.

Related posts