समाचार

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगह आयोजित हुआ योग शिविर

महराजगंज. पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक योग शिविर का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन की ओर से धनेवा-धनेई स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, सभी तहसील, ब्लाक मुख्यालयों व विभिन्न ग्राम पंचायतों में योग शिविर आयोजित किया गया।

स्टेडियम में मुख्य योग प्रशिक्षक कृष्ण मुराली सिंह ने योग के विभिन्न आसनों को बारी- बारी से बताया तथा योगाभ्यास कराया। उनके साथ योग प्रशिक्षक संत वर्मा व विपुल भारद्वाज ने भी लोगों को योगाभ्यास कराया।

छोटेलाल ने सुत्रनेति एवं जलनेति के माध्यम से योगाभ्यास के गुर बताए तथा उसका प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने योगाभ्यासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि योग से सभी के जीवन में खुशहाली आएगी, क्योंकि निरोग शरीर ही सबसे बड़ा सुख है।

योग शिविर में डीएम ने मुख्य योग प्रशिक्षक कृष्ण मुराली सिंह को, एसपी रोहित सिंह सजवान ने संत वर्मा को, सीडीओ पवन अग्रवाल ने विपुल भारद्वाज को तथा डीएफओ मनीष सिंह ने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक विन्ध्यवासिनी सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से दुर्गा मंदिर परिसर में ,महाराणा प्रताप इंटर कालेज द्वारा विद्यालय परिसर सहित अन्य तहसील, ब्लाक मुख्यालयों से लेकर गांव-गांव योग शिविर आयोजित कर लोगों से योगाभ्यास कराया गया।

Related posts