किरत के मुकाबले में जैद व कासिद ने हासिल किया पहला मकाम

गोरखपुर। एजेकुशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को इस्लामिक नर्सरी स्कूल रहमतनगर के हॉल में स्कूल व मदरसों के बीच किरत का मुकाबला हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल ग्रुप में पिलर्स स्कूल के मोहम्मद जैद ने पहला, एमएसआई इंटर कालेज के मोहम्मद अबूजर ने दूसरा, सुफ्फा स्कूल के मोहम्मद अशरफ व मौलाना आजाद स्कूल के मोहम्मद अर्सलान ने बराबर अंक हासिल कर तीसरा मकाम हासिल किया। वहीं मदरसा ग्रुप में मदरसा अरबिया अंसारिया इमदादुल उलूम के कासिद अली ने पहला, दारुल उलूम फैजाने मुबारक खां शहीद के मो. अशरफ रज़ा ने दूसरा व मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर के अमीरुल हक ने तीसरा मकाम हासिल किया।

जज की भूमिका कारी नसीमुल्लाह, कारी शराफत हुसैन कादरी, कारी मो. अहसान, मो. सरफराज, मौलाना याकूब, कारी शाह आलम बरकाती ने निभाई।

इस मौके पर डॉ. परवेज, डॉ. आज़म, डॉ. नजीबुल्लाह, डॉ. इकबाल, डॉ. अजीमुद्दीन, मौलाना शरफ आलम, मौलाना जैनुद्दीन सिद्दीकी, कारी इस्हाक, मौलाना आसिफ, अबुल कासिम, एजाज अहमद, हाफिज हुजैफा, मुफ्ती अब्दुल्लाह, शहाबुद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।