Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदअंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में शामिल हुए महराजगंज के अमरेन्द्र

अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में शामिल हुए महराजगंज के अमरेन्द्र

महराजगंज, 16 अक्तूबर.  चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में महराजगंज जिले के विज्ञान शिक्षक अमरेन्द्र शर्मा भाग ले रहे हैं ।      चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संगठन ने विज्ञान शिक्षकों के शिक्षण विधियों को प्रोत्साहित करने के लिए समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली शिक्षकों को महोत्सव में प्रतिभाग करने को बुलाया गया है।
इसी क्रम में महराजगंज के विज्ञान शिक्षकों श्री शर्मा महोत्सव में जाकर विभिन्न देशों के नोबल पुरस्कार विजेताओ के साथ व्याख्यान देने तथा विज्ञान के क्षेत्र में अनुभवों को साझा कर हैं ।
श्री शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए जीएसवीएस महराजगंज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट, प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. श्री शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव  जैसे स्वर्णिम अवसर में बहुत कुछ सीखने का प्रयास करूंगा। इस महोत्सव में आए नाभिकीय भौतिकी के मर्मज्ञ प्रो.एच सी वर्मा, अफगानिस्तान के वैज्ञानिक, श्रीलंका के विज्ञान मंत्री,अफगानिस्तान के मानव संसाधन मंत्री, बांग्लादेश के विज्ञान मंत्री आदि ने भी शिरकत किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments