Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारअधिग्रहीत भूमि का मुआवजा कम देने के विरोध में प्रदर्शन 

अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा कम देने के विरोध में प्रदर्शन 

गोरखपुर, 12 सितम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के चौड़ीकरण को लेकर किसानों की अधिग्रहीत भूमि अधिग्रहण का मुआवजा सर्किल रेट के आधार पर देने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्यों व किसानों ने सोमवार को शास्त्री चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानो ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी किसान डीएम दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांग संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

किसानों का कहना है कि मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण के उपरांत जो मुआवजा निर्धारित किया जा रहा है,  वह उचित नहीं है प्रतिकार का निर्धारण भूमि अर्जन पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम 2013 की धारा 26 के अंतर्गत नहीं होने से काश्तकारों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। मनोज यादव ने कहा कि इसलिए निर्धारित सर्किल दर से प्रति कर का निर्धारण किया जाना चाहिए। जब कोई व्यक्ति किसी भूमि को क्रय करता है तो उसका मूल्यांकन दर निर्धारित किए गए सर्किल रेट से ही स्टांप देता है तो क्यों नहीं उसी सर्किल रेट से किसानों की भूमि का मूल्यांकन का प्रतिकार निर्धारित किया जाए। इस मौके पर राम प्रसाद यादव ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी अवस्था में बर्दाश्त नहीं होगा। अगर किसानो के साथ जबरजस्ती किया गया तो किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । इस मौके पर पंकज शाही, इंद्रेश सिंह, यशवंत यादव, योगेंद्र यादव, रंजीत सिंह, शैलेश कुमार शाही, विजय मोदनवाल, प्रमोद कुमार यादव, डॉक्टर चंद्रेश सिंह, संजय सिंह, विनोद यादव, यशवंत कुमार सिंह, श्याम मोहन यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments