Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदअल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को धमकाने के आरोप में 30 पर मुकदमा

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को धमकाने के आरोप में 30 पर मुकदमा

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ एफआईआर
महराजगंज, 7 सितम्बर. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जान से मारने की धमकी के मामले में सदर कोतवाली पुलिस  ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की पत्नी की तहरीर पर 8 शिक्षकों समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मानदेय भुगतान को लेकर कुछ शिक्षक और उनके साथियों ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर वार्ड में रहने वाले जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार को जान से मारने की धमकी देते हुये उनके आवास पर जमकर हंगामा किया। अधिकारी की पत्नी संध्या देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिये तहरीर में संध्या देवी ने कहा है कि 6 सितम्बर को दिन में सवा दो बजे आठ मदरसा शिक्षक अपने 22 समर्थकों के साथ उनके घर पर आये और हमला कर गाली-गलौज करने, रोकने पर हाथापाई पर उतर गये और जान से मारने की धमकी भी दी।इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments