Sunday, May 28, 2023
Homebreaking newsआकाशीय बिजली गिरने से देवरिया में दो बच्चों सहित 3 की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से देवरिया में दो बच्चों सहित 3 की मौत

देवरिया, 9 मई। आज भोर में 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से रुद्रपुर क्षेत्र के मठिया माफी गाँव में मजदूर की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।

मजदूर नन्हे अमौनी गांव में ईंट के एक भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता है। आज सुबह 3 बजे बारिश शुरू हो गई। नन्हें बारिश में भीगने से बचने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ टिन शेड में आ गया। उसी वक्त टिन शेड पर आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर से नन्हे की पत्नी संगीता ( 35) , बेटा सचिन (12 ) और बेटे चांदनी (2) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि वंदनी  (15) व सहबाग (8 ) घायल हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments