Thursday, November 30, 2023
Homeसमाचारजनपदआपरेशन के बाद महिला की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा

आपरेशन के बाद महिला की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा

निचलौल (महराजगंज), 4 अगस्त। निचलौल थाना क्षेत्र के चमनगंज पुल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे आपरेशन के उपरान्त महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा।सूचना पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया।
ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बढैपुरवां निवासी शमशेर की 27 वर्षीय पत्नी शाबिया खातून को प्रसव पीडा होने पर परिजनों ने बुधवार की शाम करीब पांच बजे उज्जवल हास्पिटल में भर्ती कराया।जहां देर रात आपरेशन से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।आपरेशन के उपरान्त बृहस्पतिवार की सुबह अचानक महिला की तबीयत बिगडने लगी।परिजनों ने अस्पताल संचालक को बताया तो वह नार्मल बताता रहा।इधर महिला की हालत और बिगडती चली गयी। इस बीच अचानक शाम तीन बजे अस्पताल संचालक ने महिला को रेफर कर दिया और परिजन तत्काल उसे गोरखपुर ले जाने की तैयारी में जुट गये कि इस बीच अचानक महिला की मौत हो गयी।जिसके बाद बौखलाये परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा।परिजनों का आक्रोश देख अस्पताल संचालक मौके फरार हो गये ।सूचना पर पहुंची पुलिस नें परिजनों को समझा बुझा कर शान्त कराया और उन्हे थाने ले आयी।
इस संबध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार का कहना है कि मौके पर फोर्स गयी थी। मामले में जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments