Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदआमने-सामने की टक्कर में दो बाइक चालकों की दर्दनाक मौत

आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक चालकों की दर्दनाक मौत

सिसवा बाज़ार (महराजगंज) 11 फरवरी।  शनिवार की सांय 4 बजे के करीब कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नी ढाला के निकट आमने सामने के बाइक टक्कर में दोनों बाइक चालकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई।
कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा महुअवा निवासी 19 वर्षीय दीपलाल पुत्र छट्ठू अपने पल्सर बाइक से घुघली की तरफ जा रहा था. अभी वह ग्राम बन्नी ढाला से आगे बढ़ा तभी उसकी घुघली के ढोढ़ीला चौराहे से आ रहे 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र मुरारी की बाइक से जबर्दस्त टक्कर हो गई। राजकुमार की बाइक पर उसकी आठ वर्षीय भांजी रोशनी भी बैठी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि रोशनी दूर जा गिरी जिससे उसको मामूली चोटें आई। राहगीरों ने तत्काल इस दुर्घटना की सूचना  कोठीभर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचित करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments