Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारआल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में हार्ट अटैक से...

आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में हार्ट अटैक से रेलकर्मी की मौत

गोरखपुर : आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में सिकंदराबाद से गोरखपुर आए रेलकर्मी की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। वह सिकंदराबाद में यांत्रिक विभाग में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात थे। ट्रेड यूनियन में शाखा उपाध्यक्ष के रूप में वह यहां अधिवेशन में भाग लेने आए थे।
 फेडरेशन के पदाधिकारियों के अनुसार रेलकर्मी श्रीनिवास बुधवार को उद्घाटन समारोह के बाद अपने साथियों के साथ स्टेडियम में ही रुक गए थे। गुरुवार को भोर के समय पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई है। उनके सीने में दर्द है। पदाधिकारियों ने आनन-फानन उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। अधिवेशन में देश भर से जुटे रेलकर्मियों ने शोक व्यक्त संवेदना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments