Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारइण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आईजी से मिला, धमकी देने वाले मंत्री पर कार्रवाई...

इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आईजी से मिला, धमकी देने वाले मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की

गोरखपुर, 14 फरवरी। इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 13 फरवरी को एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन से मुलाक़ात कर हटा के पत्रकार मनोज गिरि को राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह द्वारा धमकी दिये जाने के मामले में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निष्पक्ष जॉच कर कार्यवाही करने और पीडित पत्रकार की सुरक्षा की मांग की गई है।

इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग को रिपोर्ट की कार्यवाही भेजी गयी है। पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जायेगी ताकि वह निर्भीकता से अपनी लेखनी चला सके।

2b46b0f0-26b7-4de0-bada-530f867601f6

प्रतिनिधिमण्डल में इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष-सेराज अहमद कुरैशी, दीपक कुमार त्रिपाठी-प्रदेश अध्यक्ष पूर्वान्चल, अजय गिरी- प्रदेश महासचिव पूर्वान्चल,रामसकल यादव, संजय नागवंशी,अरविन्द सिंह, ख्वाजा जियाउदीन, सतीश मणि त्रिपाठी, श्रवण कुमार गुप्ता, डा0 वेदप्रकाश निषाद, परवेज अख्तर, शहनवाज अहमद, मुदस्सिर हुसैन, आलोक सिंह , सत्यप्रकाश त्रिपाठी, राकेश मिश्र, विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम प्रसाद, चन्द प्रकाश, विरेन्द्र सिंह, आदि लाग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments