Wednesday, November 29, 2023
Homeसमाचारउरुव धुरियापार सड़क का निर्माण ठप होने से क्षुब्ध विधायक अनशन पर...

उरुव धुरियापार सड़क का निर्माण ठप होने से क्षुब्ध विधायक अनशन पर बैठे

गोरखपुर, 1 मई। चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र में तीन साल से अधूरी पड़े  उरुवा – धुरियापार प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर  क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी आज  शाम 4 बजे उरुवा चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठ गए ।

उनका कहना  है कि सदन में आवाज उठाने, लखनऊ से नयी दिल्ली तक मंत्रियों से मिलकर पैसा उपलब्ध कराने, प्रमुख सचिव से लेकर जिलाधिकारी, कमिश्नर से शिकायत करने के बावजूद सड़क निर्माण ठप पड़ा है।
विधायक के साथ समर्थन में चार जिला पंचायत सदस्य शिवचन्द यादव, जानकी गुप्ता, यशवंत यादव, रणधीर यादव, पूर्व प्रमुख द्वय रामविलास तिवारी, रामबेलास यादव, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, जनसेवा अध्यक्ष महेश उमर, प्रधान संघ उरुवा के पूर्व अध्यक्ष रामपूजन उपाध्याय, किसान यूनियन का नेतृत्व कर चुके रफीक खान, साथ में दर्जनभर ग्राम प्रधान, कई चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी नेता, समाजसेवी एवं बसपा कार्यकर्ता भी बैठे हैं।
देर शाम उपजिलाधिकारी गोला पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ पहुंचे मनाने मौके पर पहुंचे लेकिन विधायक ने निर्माण शुरू करने और इ=उसे जल्द पूरा करने पर ही अनशन समाप्त करने कि बात कही। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments