Monday, March 27, 2023
Homeसमाचारराज्यएनटीपीसी रायबरेली की घटना आपराधिक लापरवाही का परिणाम : माले

एनटीपीसी रायबरेली की घटना आपराधिक लापरवाही का परिणाम : माले

पार्टी ने श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख जताया

लखनऊ, 3 नवंबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने रायबरेली के एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को बॉयलर फटने से हुई दर्जनों मौतों पर गहरा दुख प्रकट किया है। पार्टी ने घटना को आपराधिक लापरवाही का परिणाम बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सरकार व प्रबंधन द्वारा बिजली उत्पादन संयत्रों के रखरखाव में की जा लापरवाही, मानकों का समुचित पालन न करने, श्रमिकों की जान से खिलवाड़ करने और जैसे-तैसे काम चलाने के नतीजे के तौर पर रायबरेली जैसी घटनाएं होती हैं। इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
राज्य सचिव ने कहा कि घटना में योगी सरकार द्वारा घोषित मृतक आश्रितों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रु0 की सहायता राशि कुछ भी नहीं है। दिवाली पर अयोध्या में अरबों रुपया बहाने वाली सरकार श्रमिकों की मौत पर कितनी संवेदित है, इससे पता चलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments