Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारऑल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन देवरिया और मुबारकपुर विजयी

ऑल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन देवरिया और मुबारकपुर विजयी

सिसवा बाजार (महराजगंज), 19 दिसम्बर। रॉयल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित आठ दिवसीय ठा0 शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में मेहा की टीम ने 4-0 से जीत दर्ज किया वही दूसरे मैच में मुबारक की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच मदनी स्पोर्टिंग क्लब मेहा और टॉउन स्पोर्टिंग क्लब नरकटियागंज के बीच खेला गया।खेल आरम्भ के पांचवें मिनट में मदनी क्लब के सद्दाम ने शानदार गोल कर अपने टीम को 1-0 बढ़त दिला दी।फिर 20वे मिनट सद्दाम ने दूसरा गोल और मध्यांतर के बाद 10वे में तीसरा गोल दाग कर अपना हैट्रिक पूरा कर लिया विपक्षी टीम गोल बराबर करने की प्रयास करती रही पर असफलता हाथ लगी और मैच के अंतिम क्षण में समी ने गोल कर नरकटियागंज को 4-0 से पराजित कर दिया।

81e80c69-2d5d-46a9-9b32-d77280b70d11
दूसरा मैच मुबारक स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर और वर्धमान स्पोर्टिंग क्लब पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया।जिसमें दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक 0-0 पर बराबर रही परन्तु मध्यांतर के बाद 12वें मिनट में आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मुबारकपुर के खिलाडी जर्सी न0 6 तौसीफ ने शानदार गोल कर के टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी से पश्चिम बंगाल के टीम ने गोल बराबर नही कर पाई और हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
पहले मैच के मुख्यातिथि शैलेश सुल्तानिया व दूसरे मैच के प्रधानाचार्य मदन पाण्डेय रहे। मेजबान रॉयल स्पोर्टिंग क्लब के प्रेसिडेंट संजीव सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,विहार,पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश सहित पड़ोसी देश नेपाल की 18 टीमें भाग ले रही है।टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार 24 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस दौरान असलम अंसारी,सुधीर सिंह,अमरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र मल्ल, पवन अग्रवाल,कासिम अंसारी,काज़ी इकबाल अहमद,गणेश खरवार,शकील अहमद,संजय पाण्डेय, मंजूर अली,मो0 आसिफ नियाज़ अहमद आदि मौजूद रहे⁠⁠⁠⁠

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments