Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदकच्चा घर ढहने से पिता और दो बेटों की मौत

कच्चा घर ढहने से पिता और दो बेटों की मौत

गोरखपुर ,  26 जुलाई. भटहट ब्लाक के भलुही ग्राम सभा के वड़ा टोला दलित बस्ती में  कच्ची दीवार  गिरने से पिता और उसके दो बेटों की मलबे में दबकर मौत हो गई. घटना चार बजे की है. इस गांव के रमेश का कच्चा घर ढह गया जिसमें दबकर वह और उसके दो बेटे अमन (12)  और छोटे (10 )की मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments