Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारकठुआ-उन्नाव गैंग रेप व हत्या को लेकर प्रदर्शनों का दौर जारी

कठुआ-उन्नाव गैंग रेप व हत्या को लेकर प्रदर्शनों का दौर जारी

सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया

गोरखपुर। कठुआ में आठ साल की बालिका से गैंग रेप व निर्मम हत्या व उन्नाव गैंग रेप व पीड़िता के पिता की निर्मम हत्या को  लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हर तरफ से इंसाफ की आवाज उठ रही है।

रविवार रात को पूर्व पार्षद अमीरूद्दीन अंसारी की अगवाई मे भारत में हो रही घटनाओं के खिलाफ और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च रसूलपुर से निकाला गया। लोगों ने कहा कि कठुआ में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या से पूरा देश हिल गया है। उसी तरह उन्नाव की घटना ने भी हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सत्ता के नशे में चूर लोग किस तरह समाज के ताने बाने और महिलाओं की इज्जत को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं।  इन दो घटनाओं के इलावा भी देश में कई स्थानों पर इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है और हम तमाशबीन बने हुए हैं। इस मौके पर फैज़ान सरवर, वसीमुलहक़, मिनहाजुद्दीन अंसारी, ऐजाज़ अहमद, राकेश यादव, औसाफ अहमद, मो. आसिफ, सैफ अहमद आदि मैजूद रहे।

all india human rights

ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन द्वारा गांधी प्रतिमा से कैंडल मार्च निकाला गया जो चेतना तिराहे पर समाप्त हुआ । कैंडल मार्च के इस कार्यक्रम में एजाज रिजवी एडवोकेट व अली मिर्जा के अलावा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद, राजेश पांडे, शमशेर जमा खान, जिला मंत्री जया फरमान, मोहम्मद अफजल, अनिल पांडे, मोहम्मद इमरान, मनोज गुप्ता, इमदाद इमाम, सचिन निषाद, प्रखर अग्रवाल, अरुण सिंह, अशोक मौर्य, अनिल जायसवाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

आम आदमी पार्टी
इसी घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा भी एक कैंडल मार्च निकाला गया । आम आदमी पार्टी द्वारा कठुआ कांड की घोर निंदा करते हुए सरकार को चेतावनी दी गई कि सरकार ने कठुआ कांड की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं किया तो आंदोलन दिल्ली से गोरखपुर तक फैलेगा । इस अवसर पर शशि बाला द्विवेदी, मालती देवी, चंदा देवी, राजकुमारी, जगरानी, किस्मती, राबिया बेगम, कौशल्या देवी, रानी देवी, प्रतिभा मिश्रा, कमला देवी, कलीम खान, अरशद खान, मनसा देवी, फिरोज खान, विनीत मिश्रा, वसी हैदर आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सपा

केंद्र सरकार में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी द्वारा भी उन्नाव-कठुआ व सूरत रेप केस के विरोध में कैंडल मार्च किया गया। समाजवादी पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पार्क से नगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम के नेतृत्व में कैंडल मार्च गांधी प्रतिमा तक किया गया तो कांग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिमा से जिला अध्यक्ष सैयद जमाल के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया।
एआईएमआईएम का प्रदर्शन मंगलवार को

आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन की जानिब से 17 अप्रैल सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा टाउनहाल पर प्रदर्शन किया जायेगा। यह जानकारी जिला सचिव मोहम्मद आरिफ ने दी है।
जिसमें कठुआ गैंगरेप के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की जाएगी। पीड़िता के लिये इंसाफ़ कि गुहार लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments